लखनऊ।। (डीडीसी)।। केन्द्री य सतर्कता आयोग ने विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के 8 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने की स्वींकृति देने की सलाह दी है। आयोग ने सक्षम अधिकारियों द्वारा विभिन्न संगठनों के 15 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की हरी झंडी दे दी है। आयोग ने व्हिस्लु ब्लोसअरों की 158 शिकायतों सहित कुल 1922 शिकायतों पर कार्यवाही जांच और संबद्ध मंत्रालयों/विभागों/संगठनों से 53 शिकायतों के बारे में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। (एजेंसी)
One comment
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.
सीवीसी स्वतंत्र हो तो और बेहतर तरीके से काम करेगी। ख़बर में दम है लेकिन फालोअप होना चाहिए।