अयोध्या. जनता का गुस्सा अब भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सांसद को भी भुगतना पड़ रहा है। इसका एक नजारा अयोध्या के इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत पलिया प्रताप शाह गांव में देखने को मिला। ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद उनका शव पोस्टमार्टम के उपरांत गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। हर बार की तरह सांसद और विधायक दर्शन करने आए तो गांव वालों ने विधायक को दौड़ा लिया।
बताते हैं कि सैकड़ों लोग सांसद लल्लू सिंह के साथ ग्राम प्रधान को अंतिम आंखों से विदाई देने के लिए अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद थे। इसी बीच क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बाबा भी अपने साथियों के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच गए, जिन्हें देखते ही अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने विधायक से जमकर अभद्रता की और दौड़ा लिया। विधायक ने भागकर किसी तरह जान बचाई।